Lakhnow news:विश्वकर्मा महिला सभा सोनभद्र का रीना विश्वकर्मा अध्यक्ष व शांति शर्मा महासचिव मनोनीत

लखनऊ



ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में चलाए जा रहे मिशन एकजुटता व सांगठनिक विस्तार के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने आज महिला महासभा के जिला अध्यक्ष पद पर दुद्धी निवासिनी रीना विश्वकर्मा एवं रावर्ट्सगंज निवासिनी शांति विश्वकर्मा को महासचिव मनोनीत किया है।उन्होंने बताया कि उक्त महिला द्बय विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में सतत् सक्रिय एवं कार्यशील है। उनकी सामाजिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए महासभा ने उन्हें संगठन के महती जिम्मेदारी के पद पर पदस्थापित किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि इनके मनोनयन से महासभा द्वारा चलाए जा रहे एकता, जागरूकता, समानता और सर्वांगीण विकास तथा महिला सशक्तिकरण के मिशन को बल मिलेगा।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-06 वाहन,बिना हेलमेट के- 271 वाहन व नो पार्किंग में खडी 67 वाहनों सहित कुल 470 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।