Varanasi news:ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव मनोनीत हुए सोनू विश्वकर्मा

वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की संगठन विस्तार एवं मिशन एकजुटता अभियान के तहत आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने वाराणसी के मूल निवासी सोनू विश्वकर्मा को महासभा उत्तर प्रदेश कमेटी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि श्री सोनू विश्वकर्मा पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से संलग्न है। वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ चैनल वाराणसी सिटी में कार्यरत है‌।श्री सोनू विश्वकर्मा समाजसेवी,कर्मठ और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि सोनू विश्वकर्मा के मनोनयन से महासभा द्वारा चलाए जा रहे संगठन विस्तार एवं मिशन एकजुटता अभियान से विश्वकर्मा वंशज भाइयों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी एवं दैवज्ञ को आपस में जोड़ने और सामाजिक न्याय तथा सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को बल मिलेगा । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि सोनू विश्वकर्मा समाज को मजबूत और प्रभावशाली दिशा देने में अपनी समस्त क्षमता का प्रयोग करेंगे।