Mirzapur news:ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के मिर्जापुर जिला महासचिव मनोनीत हुए राजेश विश्वकर्मा

मिर्ज़ापुर

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने संगठन विस्तार एवं मिशन एकजुटता अभियान के तहत जनपद मिर्जापुर रामपुर भुइली खास अदलहाट निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा को मिर्जापुर जिला संगठन का महासचिव मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार विश्वकर्मा समाज के प्रति समर्पित, निष्ठावान, उर्जावान तथा सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक प्रखर समाज सेवी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके मनोनयन से विश्वकर्मा वंशज मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी व दैवज्ञ भाइयों को संगठित करने की दिशा में सार्थक प्रयास होंगे। इससे महासभा के मिशन एकजुटता एवं सामाजिक न्याय अधिकार अभियान को बल मिलेगा। राजेश कुमार के मनोनयन पर उनके समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए निष्ठा पूर्वक संगठन के मिशन को आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।