Chandauli news :फ्लोरेंस स्कूल में ग्रीन डे पर हुआ हरियाली क्वीन कंपटीशन

दुल्हिपुर/चंदौली


फ्लोरेंस स्कूल में आज ग्रीन डे के अवसर पर हरियाली क्वीन कंपटीशन का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक हरे परिधान पहन कर तथा लंच में हरे -हरे साक सब्जी पूरी और फल फ्रूट खाद्य सामग्री लेकर आए। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और झूलनोत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने अपने संबोधन में ग्रीन डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरित दिवस समृद्धि हरियाली उर्वरता और प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण का प्रतीक है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। ग्रीन डे हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने पेड़ पौधे लगाने और प्रदूषण कम करने तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करता है। यह दिन हमें अपनी धरती मां के प्रति प्यार और सम्मान रखने की भी याद दिलाता है। हरियाली क्वीन कंपटीशन में मानवी सोनकर प्रथम, ट्विंकल चौहान द्वितीय, कहकशां तृतीय, एवं खुशी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने किया।