Lakhnow news:ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश एवं महासचिव अनिल कुमार मनोनीत

लखनऊ

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अंबिकापुर, सरगुजा छत्तीसगढ़ निवासी सतीश कुमार विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष एवं अंबिकापुर गांधीनगर, सरगुजा, छत्तीसगढ़ निवासी अनिल कुमार विश्वकर्मा को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सतीश कुमार विश्वकर्मा कर्मठ तथा प्रखर समाजसेवी एवं बैंकिंग संस्थान चोलामंडलम अंबिकापुर में ब्रांच सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रतिष्ठित व प्रभावशाली व्यक्ति है। वही अनिल कुमार विश्वकर्मा व्यवसायी एवं प्रखर समाजसेवी तथा भूमि क्रय विक्रय के कारोबार में संलग्न है और समाज में इनकी मजबूत पकड़ तथा प्रभाव है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि इनके मनोनयन से महासभा द्वारा चलाए जा रहे संगठन विस्तार एवं मिशन एकजुटता तथा न्याय अधिकार अभियान को बल मिलेगा और विश्वकर्मा वंशज मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी व दैवज्ञ भाइयों को आपस में जोड़ने एवं सामाजिक न्याय व सर्वांगीण विकास के उद्देश्य की दिशा में सार्थक प्रयास संभव होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि उक्त दोनों पदाधिकारी द्वय समाज को जोड़ने व नई दिशा देने में अपनी समस्त क्षमता का प्रयोग करेंगे। दोनों पदाधिकारियों के समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है।