Varanasi news:विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज जोड़ो अभियान के तहत किया जनसंपर्क।

वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में चलाए जा रहे मिशन एकजुटता अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने आज वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों से संपर्क एवं संवाद किया। इस दौरान प्रमुख रूप से लहरतारा एवं शिवदासपुर में संपर्क के पश्चात चांदपुर क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी में श्री आरडी विश्वकर्मा के निवास पर बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज पर हो रहे अत्याचार अन्याय उपेक्षा और भेदभाव पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास राजनैतिक न्याय एवं जातिगत जनगणना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समाज के हक, अधिकार और विकास के लिए सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, राजेश कुमार विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद शर्मा, रमेश कुमार विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, राजेश कुमार विश्वकर्मा, मिंटू विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, सहित अनेको लोग उपस्थित थे।