विश्वकर्मा समाज के आर्थिक विकास के लिए गठित हो विश्वकर्मा शिल्पकार विकास बोर्ड: अशोक विश्वकर्मा
वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन राज्य मंत्री श्रीराम गोपाल सुथार को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बोर्ड के अध्यक्ष से विश्वकर्मा समाज के सामाजिक और आर्थिक विकास के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज के आर्थिक विकास के लिए अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी विश्वकर्मा शिल्पकार विकास बोर्ड का गठन होना चाहिए। इससे समाज के परंपरागत कारीगरों और हुनरमंद उत्कृष्ट शिल्पकारो को बेहतर करने का संसाधन, योजनागत मार्गदर्शन और बाजार मिलेगा जिससे उनका आर्थिक विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि महासभा उत्तर प्रदेश में शिल्पकार विकास बोर्ड के गठन तथा विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से डॉ अरविंद गांधी दिनेश विश्वकर्मा , जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष भैरव विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, राजकुमार, बनारसी विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
