राजस्थान

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार बरड़वा फतूही के नेतृत्व में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर आज उनके श्री गंगानगर निवास पर जाकर मणिका के पिता कमल सुथार (सेवानिवृत शिक्षक)को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा मनिका विश्वकर्मा को सुथार समाज की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी गई । इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर विश्वकर्मा सुथार समाज का नाम रोशन किया है, जिससे समाज का गौरव बढ़ा है। इस मौके पर विश्वकर्मा सुथार समाज के गणमान्य लोगों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष गजानद जी जागिड़, मनफुल सिंह जी बरनेला अध्यक्ष जागिड़ धर्मशाला श्री गंगानगर, बलराम जी लदोइया जेइन UIT श्री गंगानगर, बलवीर सुथार, विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स जिला अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे।