वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में चांदपुर लहरतारा स्थित विजय विश्वकर्मा के आवास पर आज आयोजित एकजुटता बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने समाज के आर्थिक, सामाजिक,व राजनैतिक विषय पर चर्चा करते हुए कहा असंगठित होने के कारण सभी राजनैतिक दलों ने इस समाज को ठगने और धोखा देने का काम किया है। उन्होंने परंपरागत विश्वकर्मा शिल्पकारों व कारीगरों के आर्थिक विकास के नाम पर चलाई जा रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को मुंगेरीलाल के हसीन सपनो वाला छलावा बताते हुए कहा इस योजना में समाज के अति पिछड़े व अनुसूचित सहित नाई, हलवाई, मोची आदि18 अन्य जातियों को शामिल किया जाना विश्वकर्मा समाज के साथ धोखा तथा भाजपा सरकार के वोट की राजनीति है। उन्होंने बताया की”तमाम ऐसे जरूरतमंद पात्र है, जिन्हें योजना से जुड़ी मामूली जानकारी भी नहीं है और इसके लाभ से वह वंचित है। इस योजना का विभागीय प्रचार प्रसार तथा जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों का अभाव है।जरूरतमंद पात्र को कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान नहीं है, योजना के बारे में जानकारी का अभाव है, तकनीकी सहायता प्राप्त करने में कठिनाई और प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को पर्याप्त बाजार नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी जिला उद्योग केंद्र को दी गई है। विभाग के अधिकारी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दिलाकर टूल किट देने की बात कहते हैं लेकिन तमाम प्रशिक्षुओं को आज तक टूल्स कीट उपलब्ध नहीं हो सका है। बैठक में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के नाम पर विभागीय भ्रष्टाचार, अनियमितता और पक्षपात का आरोप लगाते हुए इस योजना का जरूरतमंद विश्वकर्मा शिल्पकार पात्रों को लाभ दिलाने के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ अरविंद गांधी, जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष भैरो विश्वकर्मा प्रहलाद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, रामदास विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, गुरु प्रसाद विश्वकर्मा, उत्कर्ष विश्वकर्मा,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।