पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में थानें अन्तर्गत हुई विभिन्न चोरी की घटनाओं का किया गया पर्दाफाश
चंदौली

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अमुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में निरीक्षक अपराध थाना बलुआ के कुशल नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जनपद के भिन्न-भिन्न मन्दिरों से घण्ट घड़ियाल व घर में घुस कर चोरी करनें वालें शातिर अभियुक्त आकाश निषाद पुत्र रामा निषाद निवासी ग्राम पूरा गनेश थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष को दिनांक 01. सितम्बर को समय करीब 01.05 बजे नैढी ईदगाह चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर ग्राम अगस्तीपुर पुराने ईट भट्ठे के पास झाड़ियों में से कुल 14 छोटा/बड़ा पीतल का घंटा, 01 पीतल की परात, 01 पीतल का लोटा व 01 गगरा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

घटना का संक्षिप्त विवरण–
1-दिनांक 11/12 अगस्त माँ बंगला मुखी मन्दिर से चोरी गये दो पीतल के घण्टे के आधार पर मु0अ0सं0- 189/25 धारा 305(a) BNS,
2-दिनांक 18.08.2025 को काली माता मन्दिर छपरा तुर्कहा से चोरी गये एक अदद घण्टे के आधार पर मु0अ0सं0- 208/25 धारा 305(a) बीएनएस,
3-दिनांक 21. जून की रात में माँ खण्डवारी देवी मन्दिर वहद ग्राम खण्डवारी में दो पीतल के घण्टे व ट्रैक्टर की बैटरी व एक अदद पीतल के घड़े की चोरी के आधार पर मु0अ0सं0- 149/25 धारा 305(a) बीएनएस ,
4-माह मई 2025 में वादी मुकदमा श्री अजय केवट निवासी ग्राम पूरा गनेश थाना बलुआ जनपद चन्दौली के घर में से पंखा, जेवरात, बर्तन व अन्य सामान के चोरी के आधार पर मु0अ0सं0- 108/25 धारा 331(4)/ 305(a) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली , 5-थाना क्षेत्र अलीनगर में ग्राम बसनी में मन्दिर से चोरी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0- 382/25 धारा 305(d)/324(2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व थाना क्षेत्र चन्दौली के ग्राम मसौनी में मन्दिर से चोरी के आधार पर थाना व जनपद चन्दौली पर मु0अ0सं0- 123/25 धारा 305(d) बीएनएस थाना व जनपद चन्दौली।
उपरोक्त सभी घटना के सम्बन्ध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आकाश निषाद पुत्र रामा निषाद निवासी ग्राम पूरा गनेश थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश निषाद-
- मु0अ0सं0- 204/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 02/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 244/24 धारा 316(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 189/25 धारा 305(a) /317(2) BNS थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 208/25 धारा 305(a) /317(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 149/25 धारा 305(a) /317(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 108/25 धारा 331(4)/ 305(a)/317(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 382/25 धारा 305(d)/324(2) /317(2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
- मु0अ0सं0- 123/25 धारा 305(d) /317(2) बीएनएस थाना चन्दौली जनपद