Chandauli news:डीडीयू नगर जंक्शन पर 36 लाख नगद बरामद आशीष दुआ हिरासत मे बंगाल वाराणसी से कनेक्शन,आयकर विभाग कर रही जाँच।

चंदौली


रात्रि में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरजीत दास, सुनील कुमार,आरक्षी पवनेश कुमार सिंह जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा साथ स्टाफ एवं आरक्षी भगवान सिंह CPDS/DDU द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गश्त/चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को समय करीब 19/50 बजे एक पिट्ठू बैग लटकाए हुए तथा हाथ में दो झोला एक में जूता और दूसरे में खाने पीने का समान के साथ पैदल गामी पुल पर तेज कदमों से जा रहा था। जिसे संदेह होने पर रोका गया एवं पिट्ठू बैग में रखे समान के सम्बन्ध में पूछने पर बताया की इसमें दैनिक प्रयोग के सामान है।परंतु संदेह की स्थिति होने पर उसके पिट्ठू बैग को उक्त व्यक्ति के समक्ष उसी से खुलवाकर देखने पर देखने पर कुल 35,60,000/- (पैंतीस लाख साठ हजार) रुपया पाया गया।जिसके संबंध में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका एवं बताया कि इन रुपयों को वाराणसी से बंगाल लेकर जा रहा था।पूछताछ में उसने अपना नाम व पता आशीष दुआ,उम्र करीब 39 वर्ष,पुत्र मदन चंद्र दुआ, निवासी सूरतपुर,हरिराम पुर,वेस्ट मेदनीपुर,पश्चिम बंगाल बताया।जिसके बाद उक्त व्यक्ति आशीष दुआ एवं बरामद कैश व अन्य समान को रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया तथा मामला आयकर विभाग से संबंधित पाकर इसकी सूचना आयकर विभाग/वाराणसी (उत्तर प्रदेश) को दिया गया।उपरोक्त सूचना के उपरांत आयकर विभाग/वाराणसी से राजेश कुमार आयकर अधिकारी एवं दीपक कुमार MTS/वाराणसी समय करीब 23 बजे रेल सुरक्षा बल/पोस्ट/डीडीयू पर उपस्थित हुए।जिनके समक्ष उक्त व्यक्ति आशीष दुआ एवं उसके कब्जे से बरामद ₹ 35,60,000/- एवं अन्य समान को आयकर विभाग वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां आयकर विभाग द्वारा आशीष दुआ से पूछताछ के बाद उसके कब्जे से बरामद कैश 35,60,000/- रुपया को जप्त कर पूछताछ की जा रही है।अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जाएगी।
सादर