Lakhnow news:बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा : अशोक विश्वकर्मा

लखनऊ

बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग

लखनऊ। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहां है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल व उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के दुख में महासभा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के जीवन में आई भारी और भयंकर तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार और संगठन के सभी पदाधिकारियों से हर संभव मदद करने की अपील की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशेष तौर पर पंजाब प्रांत में अपने पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय सहायता के साथ ही दैनिक जीवन की जरूरी चीजों के लिए शिविर लगाकर उनकी मदद करें। महासभा के सदस्यगण व पदाधिकारी तन- मन- धन से पीड़ितों की मदद करें। महासभा ने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि भारी बाढ़ के चलते जो लोग बेघर हो गए हैं उन्हें शीघ्र पुनर्वासित किया जाए तथा राज्यों को विशेष बाढ़ राहत पैकेज दिया जाय।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।