Varanasi news:विश्वकर्मा पूजा का नहीं है सार्वजनिक अवकाश, कुछ लोग कर रहे समाज को भ्रमित:अशोक विश्वकर्मा

विश्वकर्मा पूजा का नहीं है सार्वजनिक अवकाश, कुछ लोग कर रहे समाज को भ्रमित:अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया है। विश्वकर्मा पूजा पर्व का शासन द्वारा निर्बंधित अवकाश घोषित है। विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश हेतु महासभा गत 15 वर्षों से अनवरत आंदोलनरत है। कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश से संबंधित भ्रामक खबर प्रकाशित और प्रचारित किया जा रहा है। जो पूर्णतया सत्य से परे है। विश्वकर्मा पूजा पर्व का उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश घोषित है, जो दिसंबर 2024 में ही विभागीय कैलेंडर में पहले से प्रकाशित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश हेतु महासभा द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 10 दिवसीय पत्र भेजो अभियान चलाया जा रहा है जो 12 सितंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश होने तक महासभा निरंतर संघर्ष करता रहेगा।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।