वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने वाराणसी के सुंदरपुर निवासी दीप कुमार विश्वकर्मा को वाराणसी महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दीप कुमार विश्वकर्मा अल्युमिनियम फैब्रिकेटिंग एवं इंटीरियर डेकोरेशन के व्यवसायी, तथा ऊर्जावान नवयुवक और सक्रिय समाजसेवी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि दीप विश्वकर्मा के मनोनयन से संगठन को अपेक्षानुरूप ताकत और गति मिलेगी। इसके साथ ही महासभा के मिशन राष्ट्रीय एकता अभियान एवं समाज के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय अधिकार के लिए चलाए जा रहे संघर्ष को बल मिलेगा। साथ ही विश्वकर्मा वंशज लोहार, बढ़ई, ताम्रकार, शिल्पकार और स्वर्णकार भाइयों को आपस में जोड़ने की दिशा में महासभा द्वारा किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा। इनके मनोनयन पर शुभ चिंतको, समर्थकों और सहयोगियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। यह सूचना मीडिया सेल के प्रभारी मोहित विश्वकर्मा ने दी है।




