पड़ाव/चंदौली
तुलसी विवाह मे सम्मलित होने गए घर को चोरो ने बनाया निशाना एक लाख नगदी सहित लाखों के ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के मढ़िया गाँव मे हौंसला बुलंद चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, लाखों के गहनों सहित एक लाख नगदी चोर चुरा ले गए। सुबह पीड़ित ने 112 नंबर सहित स्थानीय चौकी पर लिखित मे तहरीर दी मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल मे जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अलोक कुमार त्रिपाठी परिवार संग बीती रात तुलसी विवाह मे संम्मलित होने के लिए अपने घर से कुछ दुरी पैतृक घर गए हुवे थे रात्रि मे तुलसी विवाह संपन्न होने पर ज़ब पूरा परिवार घर पंहुचा तों घर के अंदर का दृश्य देख सन्न रह गया। पीड़ित ने बताया की चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया है और तीन कमरा का ताला तोड़ अंदर रखे तीनो अलमारी का ताला तोड़ उसमे रखे सारे ज्वेलरी और और एक लाख नगदी चोर चुरा ले गए ज्वेलर्स मे दो सोने की चैन दो झुमका दो टप्स एक बाजु बंद दो अंगूठी एक मंगलसूत्र और चांदी मे दो पायल तीन बिच्छूया एक नारियल पांच सोपाड़ी पांच पान एक ट्रे चांदी का सिक्के बीस नग व पीड़ित के भाई अजय का दुकान उसी घर के निचे है जिसमे घर के साथ दुकान मे लगे सीसीटीवी व डीबीआर चोर चुरा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित ने 112 नम्बर सहित स्थानीय चौकी पर लिखित मे तहरीर दी। सुचना मिलते ही घटना स्थल पर क्षेत्रधिकारी सहित थाना अध्यक्ष भारी फोर्स के साक्ष्य जुटाने मे लग गए।चोरी की इस घटना से क्षेत्र भय का माहौल व्याप्त है।





