Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद का उदघाटन।

वाराणसी

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय (10,11,12 नवम्बर 2025 ) 14वें वार्षिक खेलकूद का विधिवत उदघाटन हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता ( राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित अंतरराष्ट्रीय एथलीट ) महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय तथा अपूर्वा पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर 14 वें वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया गया।दीप प्रज्वलन के पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. अरुण कुमार दुबे द्वारा अतिथियों का वाचिक स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पौधा देकर उनका सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद में अपार संभावनाएं हैं। केंद्र व राज्य सरकारें भी खेलकूद को काफी प्रोत्साहन दे रहीं हैं । विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे ओलंपिक आदि में पदक लाने पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कार धनराशि को बढ़ा दिया गया है। खिलाड़ियों से संबंधित राज्य सरकारें भी उन्हें नौकरी व धनराशि देकर पुरस्कृत करती हैं। इस प्रकार खेलकूद में काफी संभावनाएं हैं। मुख्य अतिथि ने बताया कि खेलकूद के साथ-साथ वृक्षारोपण भी उनका मिशन है। उन्होंने बताया कि “वृक्ष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सवा करोड़ वृक्षारोपण करने का प्रतिज्ञा भी उन्होंने लिया हैं ताकि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से पृथ्वी को बचाया जा सके। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्थित औषधिय उद्यान में भी वृक्षारोपण किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए मुकुल पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं खेलकूद में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को खेलकूद में प्रतिभाग कर महाविद्यालय तथा अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा जी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों छात्राओं, शिक्षक–शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक खेलकूद का ध्वजारोहण करके व मसाल प्रज्वलित करवाकर खेलकूद का विधिवत उदघाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद के प्रथम दिन आज छात्राओं का बैडमिंटन, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो तथा कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से बाल विद्यालय डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, डॉ. प्रतिमा राय, डॉ.सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, अंजली विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, सोनिया मिश्रा, चंचल ओझा, शाहिना परवीन आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं, छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।