
चंदौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर(IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07. नवंबर की रात्रि 9.00 बजे थाना धीना अन्तर्गत अवही देशी शराब की दुकान के सेल्समैन लालबहादुर पुत्र स्व0 बद्री निवासी तोरवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली से अभियुक्त 1. आशुतोष उर्फ सोपाड़ू पुत्र उजागिर निवासी देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली 2. लक्ष्मण पुत्र त्रिभुवन निवासी डबरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली 3. दीपक उर्फ मटरू पुत्र शिवशंकर निवासी नवली पट्टीपुरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली द्वारा उधारी शराब न देने पर मारपीट की घटना कारित की गयी थी जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 115(2),352,351(2),304(2) बीएनएस में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों को आज दिनांक 11. नवंबर को ग्राम अवही से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।





