Chandauli news:16 पेशेवर/फर्जी जमानतदार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद में पेशेवर/फर्जी जमानतदार/अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने एवं न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर आज दिनांक-18. नवम्बर को जनपद चंदौली पुलिस द्वारा 16 पेशेवर/फर्जी जमानतदार को गिरफ्तार किया गया।

चंदौली

पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 18. नवम्बर को वादी संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना चंदौली कोतवाली जनपद चंदौली द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि जनपद के अपराधियों के जमानत लेने हेतु, जमानतदारों द्वारा अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मुख्य रुप से गौ-तस्करी, डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, अवैध शस्त्र आदि के प्रकरणों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अभियुक्तों से मिलीभगत करके कूटरचित अभिलेखों से एक ही जमानतदार द्वारा कई अभियुक्तों की जमानतें ली गयी है, इन जमानतदारों द्वारा मा0 न्यायालय को गुमराह कर पूर्व में ली गयी जमानतों का भी कोई उल्लेख जमानत लेते समय नहीं किया गया है, साथ ही कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग साजिश के तहत जमानत लेने में किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111(2)(b) बीएनएस बनाम कुल 28 नामजद व अज्ञात अभियुक्तों  के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। ये जमानतदार अभियुक्तों के बिना पहचान के ही जमानत लेते है।

गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 18. नवम्बर को अभियान चलाकर अभियुक्तों को उनके सम्बन्धित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित कुल 28 अभियुक्तों में से 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्न है-
1.सुरेश पुत्र अर्जुन, निवासी- विछिया कला, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
2.सियाराम पुत्र स्व0 मुराहू राम, निवासी- प्रतापपुर, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
3.श्याम सुन्दर पुत्र स्व0 दुक्खन, निवासी- हिनौता, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
4.महेन्द्र पुत्र रामकिशुन, निवासी- छित्तो, चन्दौली, उत्तर प्रदेश, भारत
5.विश्वनाथ पुत्र लल्लू, निवासी- भिसौडी, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
6.सिपाही पुत्र रामनाथ, निवासी- महावलपुर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
7.मुसाफिर पुत्र नसरूद्दीन, निवासी- सहजौर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
8.चरनदास पुत्र शिवनाथ, निवासी- दुल्हीपुर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत

  1. राजेन्द प्रसाद पुत्र मुन्नीलाल, निवासी- हिनौली, मुगलसराय, उत्तर प्रदेश, भारत
    10.असलम पुत्र रफीक, निवासी- सहजौर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
    11.घनश्याम पुत्र सोमारू राम, निवासी- सिसौरा खुर्द, कन्दवा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
    12.छोटेलाल पुत्र रामप्यारे, निवासी- औराही, चकरघट्टा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
    13.सुरेश पुत्र देवशरण, निवासी- जेवरियाबाद, सैयदराजा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
    14.मनोज कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 भग्गन प्रसाद, निवासी-ददरा, बबुरी, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
    15.भारतीय पोप पाल सिंह पुत्र स्व० शिव विलास सिंह, निवासी- ताजपुर, सकलडीहा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  2. प्रमोद अवस्थी पुत्र स्व0 जगरनाथ, निवासी- सकलपुर, सकलडीहा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत

पूछताछ का विवरण/अपराध का तरीकाः-
जांचोपरान्त पाया गया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार अथवा संम्पत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली है । कुछ दलालों द्वारा 2000-3000 रुपये की धनराशि लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलवायी है । कई प्रकरणों में यह भी पाया गया कि पेशेवर जमानतदारों के समस्त कागजात, परिचय पत्र आदि दलाल अपने पास ही रखते थे और उनका प्रयोग करते रहते थे। गिरफ्तारी के पश्चात् अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया गया कि हम लोग पैसे के लालच में अभियुक्तों की जमानत लेते थे। जिन लोगों की जमानत हमारे द्वारा ली गयी है, हमें उनका नाम पता भी मालूम नहीं है। हमारे द्वारा एक ही खतौनी के कागज पर कई अभियुक्तों की जमानत ली गयी है। जमानत प्रपत्र में लगने वाले शपथ पत्र में भी हमारे द्वारा पूर्व में ली गयी जमानतों के तथ्य छुपाये गये हैं ।
  
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0 331/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111(2)(b) बीएनएस थाना व जनपद चंदौली

अभियुक्त पेशेवर/फर्जी जमानतदारों का विवरण-

  1. मृत्युंजय सिंह पुत्र स्व0 रामआशीष सिंह, निवासी- जमुनीपुर, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  2. सुरेश पुत्र अर्जुन, निवासी- विछिया कला, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  3. सियाराम पुत्र स्व0 मुराहू राम, निवासी- प्रतापपुर, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  4. श्याम सुन्दर पुत्र स्व0 दुक्खन, निवासी- हिनौता, चन्दौली, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  5. महेन्द्र पुत्र रामकिशुन, निवासी- छित्तो, चन्दौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  6. विश्वनाथ पुत्र लल्लू, निवासी- भिसौडी, मुगल सराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  7. सिपाही पुत्र रामनाथ, निवासी- महावलपुर, मुगल सराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  8. मुसाफिर पुत्र नसरूद्दीन, निवासी- सहजौर, मुगल सराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  9. समीम पुत्र रफीक, निवासी- सहजौर, मुगल सराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  10. चरनदास पुत्र शिवनाथ, निवासी- दुल्हीपुर, मुगल सराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  11. राजेन्द प्रसाद पुत्र मुन्नीलाल, निवासी- हिनौली, मुगलसराय, उत्तर प्रदेश, भारत
  12. असलम पुत्र रफीक, निवासी- सहजौर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  13. चन्दमा पुत्र नौरंग, निवासी डिरेहूँ, चकिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  14. घनश्याम पुत्र सोमारू राम, निवासी- सिसौरा खुर्द, कन्दवा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  15. छोटेलाल पुत्र रामप्यारे, निवासी- औराही, चकरघट्टा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  16. अशोक कुमार पुत्र रामजी, निवासी- खडान, धानापुर, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  17. सुरेश पुत्र देवशरण, निवासी- जेवरियाबाद, सैयदराजा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  18. महेन्द्र रशिया पुत्र ढोढाराम, निवासी- धरौली, सैयदराजा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  19. मनोज कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 भग्गन प्रसाद, निवासी-ददरा, बबुरी, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  20. मुरारी पुत्र शिवनाथ, निवासी- फिलची, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश
  21. राजेश नाहर पुत्र खरपत राम, निवासी- घोडसारी, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  22. अब्दुल शाह अली पुत्र इशहाक शाह, निवासी- बराव, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  23. राजेन्द्र पुत्र बंशू, निवासी- इलिया, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  24. अजय कुमार पुत्र सागरराम निवासी- इलिया, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  25. लखेटू राम पुत्र शिवराम, निवासी-खिलची रजडीहा, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  26. रंगनाथ पाण्डेय पुत्र स्व० सिपाही पाण्डेय, निवासी- लेहरा खास, इलिया, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
  27. भारतीय पोप पाल सिंह पुत्र स्व० शिव विलास सिंह, निवासी- ताजपुर, सकलडीहा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
    28 प्रमोद अवस्थी पुत्र स्व0 जगरनाथ, निवासी- सकलपुर, सकलडीहा, चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत

उपरोक्त में से 09 जमानतदारों नें गौ-तस्करी जैसे अपराधों में शामिल अभियुक्तों की फर्जी तरीके से जमानत ली।