Varanasi news:अति पिछड़े समाज के लिए लड़ने वाले पुरोधा थे, मुलायम सिंह यादव: अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने किया नमन
वाराणसी। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जीवन आदर्श और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी के सानिध्य में रहने और काम करने का मुझे लंबा अवसर प्राप्त हुआ। नेताजी पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों के सामाजिक और राजनीतिक अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान का विशेष ख्याल रखते थे, और उन्हें सदैव आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते थे। उनका वैचारिक व्यक्तित्व लोहिया और गांधी से प्रभावित था। वह अपने कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने वाले बहुत ही संघर्षशील और जुझारू नेता थे। उन्होंने पिछड़े और अति पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए जिनमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण तथा सरकारी नौकरियों में मंडल आयोग के अनुशंसा को लागू करना और विभिन्न सामाजिक योजनाओं जैसे विधवा एवं वृद्धा पेंशन को शुरू करना प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने समाज के शोषण और वंचित वर्गों को सम्मान दिलाने और उनके उत्थान पर विशेष जोर दिया।