Chandauli news:जैपुरिया स्कूल का वार्षिकोत्सव सृजन 2025 सम्पन्नसांस्कृतिक नृत्यनाटिका में वसुधैवकुटुम्बकम की अवधारणा में भारत की स्वर्णिम आभा का हुआ भव्य मंचन

पड़ाव/चंदौली

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव सृजन 2025 रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वसुधैवकुटुम्बकम कीअवधारणा में भारत की स्वर्णिम आभा पर संयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने दिखया कि विविध काल में भारत ने सांस्कृतिक सहिष्णुता, विदेशनीति में संतुलन और सहयोग,वैश्विक मंचों पर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देकर सदैव ही पूरी वसुधा को यही दिखाया कि अपने जीवन को मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करना ही सच्चा मानवधर्म हैऔर एक आदर्श जीवन दर्शन है इसी महिमामंडित आभा का मंचन कर बच्चों ने दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध किया।
जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असाधारण व्यक्तित्व के धनी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर आनंदकुमार त्यागी जी एवं विशिष्ट अतिथि वाराणसी के एक जाने-माने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक,पद्मश्री सम्मान से विभूषित पंडित राजेश्‍वर आचार्य हैं| इस कार्यक्रम में जैपुरिया पड़ाव कैंपस के 400 से अधिक बच्चों ने विशाल एवं भव्य मंच पर इस गरिमामयी नृत्यनाटिका का मंचन किया|

सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंदकुमार त्यागी जी एवं विशिष्ट अतिथि पंडित राजेश्‍वर आचार्य जी के भव्य स्वागत के साथ गया | इसी क्रम विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मानद अतिथियों का सम्मान भी किया गया। गणमान्य अतिथिगण ने भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य तुलसी वेदी पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया। भारत वन्दन नृत्य द्वारा मुख्य पटकथा का आरंभ किया गया तत्पश्चात सूत्रधार ने भारत के वैदिक अवधारणा वसुधैव कुटुम्बकम के स्वर्णिम आभा पर प्रकाश डालते हुए कालचक्र का पहिया घुमाया और अभिनय के माध्यम से बच्चों ने भारतीय सहिष्णुता,सहृदयता और वैश्विक बंधुत्वभाव को संगीत और नाटिका की कड़ी में पिरो कर प्रस्तुत किया। इसके बाद मनमोहक नृत्यों के माध्यम से वसुधैव कुटुम्बकम के महिमामंडित भारतीय आयामों में उज्जवल आभा की झलक प्रस्तुत की गयी । प्रथम चरण में लॉकडाउन की विभीषिका में फँसी विदेशी महिला का एक बच्चे द्वारा सहयोग करना अतिथि देवो भव की भारतीय अवधारणा को दिखता है,दूसरा दृश्य इसी विभीषिका काल में जीतेन्द्र सिंह ‘संटी’ जी द्वारा किये अविस्मरणीय सेवा भाव का दिखया गया, इसी क्रम में आपदा में फँसे पाकिस्तानी मरीज का भारतीय डॉक्टर्स द्वारा निःस्वार्थ एवं निशुल्क चिकित्सा, बंगलादेशी शर्णार्थियों को भारत में मदद मिलना,जी 20 वैश्विक सम्मलेन, चंद्रयान की सफलता विश्व की सफलता, चेतना का महा उत्सव वैश्विक योग दिवस, युक्रेन के छात्रावास में फँसे विद्यार्थियों को भारतीय दूतावास द्वारा संरक्षण एवं आपदा प्रबन्धन,
ऑपरेशन मैत्री 2015- ‘नेपाल भूकंप राहत’ , ऑपरेशन राहत 2015- ‘यमन से भारतीयों और विदेशियों की निकासी’ , ऑपरेशन दोस्त 2023 – ‘तुर्की और सीरिया भूकंप सहायता’ , ऑपरेशन नीर 2014 – ‘मालदीव में जल संकट के दौरान पानी आपूर्ति’ , ऑपरेशन सहायता 2018 –‘श्रीलंका में चक्रवात’, ऑपरेशन करुणा 2023 – ‘म्याँमार में चक्रवात मोचा राहत’ आदि दृश्यों को मंचित कर बच्चों ने भारत के उदारता,सहिष्णुता,अतिथि परायणता, मैत्रीपूर्ण सद्भाव एवं विश्वबंधुत्व के जज्बे से जुड़े दृश्य प्रस्तुत किये गए।

प्रमुख सम्बोधन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी जी ने कहा कि -हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में चैम्पियन हो सकता है। यह स्कूल और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों के अन्दर के चैम्पियन को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे । खेल हो या जीवन, कोई भी व्यक्ति कभी हारता नहीं है, वह या तो जीतता है या सीखता है । साथ बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबों से दोस्ती करें, ज्ञान को अपना बल बनाएँऔर अनुशासन को अपनी शक्ति। सफलता अंत नहीं है औरअसफलता घातक भीनहीं है: यह तो आगे बढ़ने का माध्यम है, जो जीवन में बहुत मायने रखता है।“
इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि पंडित राजेश्‍वर आचार्य जी ने सभी को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए कहा कि – आज का कार्यक्रम देखकर मैं अविभूत हूँ | उन्होंने यह भी कहा कि – संगीत में केवल शब्दों और धुनों का समावेश नहीं,बल्कि यह तो भावनाओं का सृजन करता है, संगीत से एकाग्रता बढती है इसलिए सभी बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार संगीत से किसी न किसी रूप में अवश्य जुड़ना चाहिए अध्यक्षीय उद्बोधन में जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज ने कहा कि- हमारा गौरवमयी इतिहास, कला व संस्कृति हमारे देश को महान बनाती है और बचपन से ही बच्चें उपयुक्त संस्कारों का पालन कर महान नागरिक बनते है । हमारे देशवासियों ने संस्कारों का अद्भुत अनुपालन कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
अपने प्रेरणास्पद विचारों के साथ सभा कोसंबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी ने कहा कि – हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम कीजिए | अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिए अगर आपने यह कर दिया तो सफलता आपके कदम चूमेगी | आपकी आज की मेहनत, कल की सफलता की नींव रखती है,क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए | साथ ही विद्यालय के अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज ने भी विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – बच्चों ने आज के कार्यक्रम के माध्यम से यह सिखाया है कि हमें अपने संकीर्ण स्वार्थों और सीमाओं से ऊपर उठकर, पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में देखना चाहिए और निःस्वार्थ भाव से एक दूसरे की सेवा करनी चाहिए।
प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की | इस कार्यक्रम के दौरान इस सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों एवं क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया इसी के साथ वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शिक्षक, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित व पुरस्कृत किया गया |

विशाल मंच पर अपने बच्चों की प्रस्तुति देखकर माता–पिता हुए भावुक
जैपुरिया पड़ाव के वार्षिकोत्सव में विशाल मंच पर अपने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति देते हुए देखकर अभिभावक भाव विभोर हो गए। वैदिक मूल्यों पर आधरित इस नृत्य नाटिका में अपने बच्चों को पहचानना और उनकी प्रस्तुति का आंनद लेना सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

मुख्य उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज,निदेशक आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज, सिद्धान्त सचदेवा , अनिल सिंह, अनिल जजोदिया कॉरपोरेट ऑफिस से जीएम एकेडमिक्स, जयपुरिया स्कूल्स कॉर्पोरेट ऑफिस ज्योति मेहंदिरत्ता एवं एजीएम एडमिन, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा विनोद कुमार, बाबतपुर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुधा सिंह, प्रधानचार्य पड़ाव कैंपस आशीष सक्सेना, संयोजिका वृंद राशि जैन, सिमरन कौर, साजिया बदर एवं समस्त जैपुरिया टीम के साथ भारी संख्या में अभिभावक गण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति विशेष रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुहम्मद अब्बास, अनन्या पाठक, पियूष कुमार एवं नव्या मिश्रा ने किया ।