पड़ाव/ चंदौली

मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के मढ़िया गावं मे एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई सुचना पर पहुंची मुग़लसराय क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष की पुलिस टीम जाँच पड़ताल मे जुटी गई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बनारसी पटेल के बन रहे निर्माणधीन बाउंड्रीवाल मे रखे ईट के चट्ट मे ज़ब मजदूर कार्य करने गए तो देखा की एक व्यक्ति लहूलुहान मृत अवस्था मे पड़ा हुवा है देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने देखा की मृतक के चेहरे और शरीर पर स्पष्ट चोट के निशान दिख रहे थे।
लोगों ने इस बात की सुचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर छानबीन की तों देखा की घटना स्थल से कुछ दुरी पर मृतक के एक पैर का जूता और कुछ खून के छींटे बिखरे हुवे थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक पैर के जूते और खून के छींटे वाली जगह पर व्यक्ति को मारा पीता गया होगा और फिर ईट के चट्ट ले जा कर छुपाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जिसकी पहचान बहादुरपुर निवासी रोहित साहनी 30 वर्ष पुत्र पारसनाथ साहनी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और परिवार के सभी सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे। पत्नी साधना संग मा मधु का रो रो कर बुरा हो गया। परिजनों ने बताया की तीन बेटों मे सबसे बड़ा रोहित शनिवार की शाम 7:30 बजे मढ़िया गाँव के लॉन मे रिस्तेदार की शादी सम्लित हुवा था 8:30 बजे बाद सीसी टीवी बाहर जाते दिखाई दिया था उसके बाद सुबह इस घटना की जानकारी हुई। वही घटना स्थल पर मुग़लसराय क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा थाना अध्यक्ष गगन राज सिंह पहुँच कर शाम तक जगह जगह लगे सीसीटीवी जाँच मे जुटी रही। फॉरेन्सिक की टीम भी पहुंच साक्ष्य जुटाने लग गई।





