
चेस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन — 310 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
आज दिनांक 03 दिसंबर 2025 को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, प्रहलादघाट, वाराणसी में शैक्षणिक एवं खेल विकास की श्रृंखला में चेस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’, आयुष मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
विद्यालय के उप-प्रबंधक मंजुल पांडेय एवं मुकुल पांडेय ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गणेश वंदना एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से—
• *बाल विद्यालय प्रहलादघाट एवं डुमरी • ग्लेनहील
• सनबीम लहरतारा • हैप्पी मॉडल
• अन्नपूर्णा • वनीता पब्लिक स्कूल
• वरुणा • डिवाइन सैनिक
• सारनाथ डालिम्स (रामकटोरा एवं पहाड़िया) • सेंट जॉन्स, मड़ौली
• जयपुरिया • इत्यादि
कुल 310 छात्रों ने इस चेस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का संचालन *वाराणसी चेस एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार एवं मुख्य निर्णायक तुषार जी* द्वारा किया गया। प्रत्येक टीम को 6 राउंड में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी स्थिति मजबूत करनी थी।
यह टूर्नामेंट विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर एवं आयोजन सचिव तरुण मिश्रा के मार्गदर्शन में अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय ने उपस्थित सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।





