चंदौली

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है उसी क्रम में आज अपने विधानसभा के विकास खंड नियामताबाद में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही सात सड़के जिसमें मुगलसराय चकिया से कुढ़कला मार्ग लागत 11 लाख 60 हज़ार रेमा मोड़ से रेमा खास मार्ग लागत 7 लाख 92 हजार मुगलसराय चकिया मार्ग से लाखापर यादव बस्ती संपर्क मार्ग लागत 3 लाख 97 हजार बौरी गौरी बाईपास बिलारीडीह मार्ग लागत 30 लाख 56 हजार N H 2 से जफरपुर यादव बस्ती मार्ग लागत 6 लाख 91 हजार चन्द्रखा से बिलारीडीह गौरी तहसील तक संपर्क मार्ग लागत 1 करोड़ 37 लाख 41 हजार महेवा से जफरपुर डिहवा मार्ग लागत 9 लाख 9 हजार डीजल कालोनी से जफरपुर मार्ग लागत 15 लाख 28 हज़ार कुल टोटल लागत 2 करोड़ 58 लाख 28 हजार 500 रुपये सड़क का उद्घाटन स्थानीय देव तुल्य जनता के हाथों करवाया साथ ही यह भी बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं उद्घाटन ना कर स्थानीय जनता से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह सी सी सड़क आजादी के बाद पहली बार बन रही है, अब इस पर जनता को आने जाने में राहत मिलेगी विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। उद्घाटन के अवसर पर ग्राम प्रधान गण लवकुश बिंद, राजू बिंद, महेंद्र कुमार बिंद, व विजेंद्र बिंद, प्रवीण सिंह, विनोद बिंद, बृजेश बिंद, लखेदु नट सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही





