Chandauli nwes:9.690 किग्रा0 नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

थाना अलीनगर पुलिस द्वारा कुल मात्रा 9.690 किग्रा0 बन्डल सहित नाजायज गाँजा की बरामदगी करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

बरामद गाँजे की अनुमानित कीमत लगभग 2.50 लाख रूपये।

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा गाँजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर ,अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दिनांक 07. दिसम्बर को 21.50 बजे गोधना चौराहे के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 ट्राली बैग से 10 अलग-अलग बंडल में से नाजायज गांजा कुल मात्रा 9.690 कि0ग्रा0 बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजन शाह पुत्र स्व0 राधेश्याम शाह नि0 मोहल्ला शिवगंज थाना नरकटिया गंज जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र करीब 33 वर्ष के रूप में हुई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद गांजा के संबंध में बताया गया कि यह गांजा वह बिहार से लेकर आया तथा दिल्ली ले जाकर महंगे दामों पर बेचने वाला था वह गांजा लेकर डीडीयू जंक्शन जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था।