Chandauli nwes:वाराणसी ले जा रहे 16.200 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।बरामद अवैध गाँजे के अनुमानित कीमत लगभग 4.00 लाख रूपये।

थाना चकिया पुलिस द्वारा 01 मोटरसाइकिल से परिवहन किये जा रहे 16.200 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बरामद अवैध गाँजे के अनुमानित कीमत लगभग 4.00 लाख रूपये।

चकिया/चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा गाँजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दिनांक 08.दिसम्बर को समय 20.10 बजे गांधीनगर से अभियुक्त 1.अशोक कुमार यादव पुत्र पारस यादव नि0 सेमरा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार 2. अवधेश राम पुत्र चिरौजी राम नि0 सेमरा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 16.200 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 256/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीन लोगो का संगठित गिरोह है। हम तीनो लोग बराबर-बराबर पैसा लगाकर अपने गांव सेमरा बिहार से गांजा खरीद कर उ0प्र0 मे लाकर बिक्री करते है । दिनांक 08.दिसम्बर को हम लोग बाईक से एक बोरी मे गांजा पैक करके बेचने हेतु वाराणसी ले जा रहे थे जहां पर गांजा को ऊंचे दामो पर बेचते तथा जो भी फायदा होता उसे हम तीनो आपस मे बराबर बराबर बाट लेते है।