
चंदौली/पीडीडीयू नगर
एंबीशन स्कूल, वाराणसी में वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विमल मिश्रा, डायरेक्टर विवेक मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू दुबे सहित अनेक गणमान्य अतिथि, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, संगीत, नाटक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं प्रधानाचार्या डॉ. अंजू दुबे ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए गर्व एवं प्रेरणा का स्रोत बना।





