Chandauli news:चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 01 नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 01 नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

कब्जे से चोरी के 17000 रुपए को किया बरामद

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सदर, देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09. जनवरी को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी को अन्जाम देने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्ति धूरीकोट के तरफ से चोरी की नीयत से विकास भवन के पास अण्डर पास जी0टी0 रोड के तरफ आ रहे है। उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर 03 संदिग्ध व्यक्तियों पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान 1.मनीष यादव पुत्र बबलू यादव निवासी ग्राम झाँसी थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2.दूसरा व्यक्ति राजन शर्मा पुत्र नन्दगोपाल शर्मा निवासी ग्रा० झाँसी थाना चंदौली व 01 नाबालिग के रुप में हुई। पकड़े गये अभियुक्तों की जामा तलाशी में चोरी के कुल-17000 रुपए बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 385/2025 धारा 305(A),331(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.12.2025 की रात को हम तीनों मिलकर कटसिला स्टार कार मारुति सुजुकी के वर्कशाप में घुसकर हम तीनों ने चोरी किया था जो पैसा मिला था उसको हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लिये थे।