तमिलनाडु : 31 साल पुराने रेप केस में 215 सरकारी कर्मचारी दोषी, जानें पूरा मामला
तमिलनाडु के वाचथी गांव 18 महिलाओं के साथ हुए रेप के 31 साल पुराने मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने 215 सरकारी कर्मचारियों की सजा को बरकरार रखा है। निचली अदालत ने इन आरोपियों को 10 साल तक कैद की सजा सुनाई थी।