डायरिया बीमारी से बचाव हेतु ग्रामीणों को किया जागरूक
वाराणसी
रोहनिया।महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार को रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में एचसंचालित परियोजना “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” के अंतर्गत डेटाल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े पैमाने पर बच्चों में गंदगी से होने वाले डायरिया रोग की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।ब्लाक कोरडीनेटर विशाल सिंह ने कहा कि दस्त एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है यदि समय पर उसका उपचार ना हो तो उन्हें ओ आर एस व जिंक की गोली के सेवन का महत्व बताने का व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समय पर उपचार ना होने पर बच्चा कुपोषित भी हो सकता है जिससे वह अन्य बीमारियों के चपेट में भी आ सकता है। डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ धोने के 6 चरण और शौचालय की उपयोगिता, टीकाकरण, स्तन पान, रोटा वायरस के वैक्सीन और साफ सफाई के फायदे के बारे विस्तार पूर्वक से बताया।इस अवसर पर प्रोजेक्टहेड विवेक चौहान ,राज्य प्रबंधक ओम प्रकाश ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विशाल, रंजन उपस्थित रहे।