पड़ाव/चंदौली
क्षेत्र के पुरैनी ग्राम सभा राजस्व घोबियां के पुरा मे आधी रात के बाद लगभग एक बजे विधवा धनदेई देवी का आशियाना भरभरा कर गिरा । अब वही बरसात के मौसम मे बाहर रहने को मजबूर हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार घनदेई देवी पत्नी स्व राधेश्याम रोज की भांति दिन चर्या काम निपटाकर अपनी छोटी पुत्री के साथ बरामदे मे सो रही थी कि अचानक लगभग रात एक बजे उसका घर अचानक गिर गया जिसमे घर गृहस्थी का सारा सामान दब कर नष्ट हो गया विविद हो कि पांच बच्चो की मां किसी तरह दूसरे के घर के बर्तन मांज कर जीविकापार्जन करती है। चार लड़की और एक लड़का है जो अपनी मां से अलग रहता है जबकि तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है सबसे छोटी लड़की 12 वर्षीय खुशी के साथ गुजर बसर कर रही है । पति की मौत बीमारी के कारण पैसे के अभाव मे कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है ।
Post Views: 39