Varanasi news:वाराणसी में ट्रक-कार की टक्कर में 8 लोगों की मौत,9 साल का मासूम बाल बाल बचा

वाराणसी


आज भोर में पीलीभीत के निवासी दो परिवारों के लोग बताये जा रहे,वाराणसी से वापस पीलीभीत जाते समय फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गये, उनका वाहन सड़क के किनारे एक खड़ी ट्रक में पीछे से तीव्र गति से जा घुसा जिससे मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी और एक नौ साल का बच्चा जीवित बचा है लेकिन वह भी सर में गहरी चोट के कारण गम्भीर हालत में है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम आज दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती उक्त बच्चे का हाल जानने पहुंचे और उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एक डाक्टर और एक कौंसिलर के साथ एम्बुलेंस से तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया।
जिलाधिकारी द्वारा पीलीभीत के जिलाधिकारी से वार्ता कर उनके परिवार जनो से सम्पर्क किया गया है तथा पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।