Varanasi news:एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

वाराणसी

एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

05 सितम्बर को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम द्वारा “क्षमता निर्माण कार्यक्रम” तथा “स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम” का आयोजन कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा 89 उत्तर प्रदेश बटालियन, एनसीसी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट एवं सेना के जवानों को तथा वैभव बालिका विद्यापीठ, साईं महावीर बाजार, आज़मगढ़ रोड, वाराणसी में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सड़क सुरक्षा, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप, सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने बताया कि एनडीआरएफ टीमों द्वारा आज वाराणसी, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बहराइच (उत्तर प्रदेश) एवं जबलपुर (मध्य प्रदेश) में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया हैं आगे भी इस प्रकार का कार्यक्रम जारी रहेगा।