Chandauli news:पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में की गई समीक्षा बैठक

चंदौली

????पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में की गई समीक्षा बैठक
???? पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य सम्बन्धित रहे उपस्थित
???? घटित अपराधों का अविलंब अनावरण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश
???? पुरस्कार घोषित अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु किया गया निर्देशित
???? गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु दिए गए निर्देश
???? भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायतों पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम बना तत्काल की जाए कार्रवाई
???? अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संचालित ‘आपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत जनसहयोग के माध्यम से अधिक से अधिक स्थापित/संचालित कराए जाएं सीसीटीवी कैमरे
???? ‘आपरेशन कन्विक्सन’ के तहत चिन्हित अपराधों में जनपदीय पुलिस अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर दोषियों को मा0न्यायालय से अविलंब व अधिक से अधिक दिलाई जाए सजा
????आगामी पर्वों/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु तैयारियों के दृष्टिगत दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
???? अपराधियों/अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई के साथ गैंगस्टर व गुंडा की कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश
???? अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु किया गया निर्देशित
????आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु किया गया निर्देशित
????सभी सम्बंधित को प्रत्येक दशा में प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर की स्थिति से पूर्व निस्तारण हेतु दिए गए सख्त निर्देश
???? आनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई देते के साथ ही आगे भी प्रथम रैंकिंग को बरकरार रखने हेतु किया गया निर्देशित
???? चोर, लुटेरे व गम्भीर अपराध के पेशेवर/सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी, कठोर कार्यवाही व जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई हेतु थाना प्रभारियों को दिया गया निर्देश
???? महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा/सहायता हेतु संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगा तथा स्कूल/कालेजों में जाकर जागरूक करते हुए हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जाए
????महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की प्रतिदिन जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण किया जाए निस्तारण
????महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने, समस्त फरियादियों की समस्या को सुनने व सौम्य व्यवहार हेतु दिए गए निर्देश
???? किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य व कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश

 07 अक्टूबर 2023 को पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना व सम्बन्धित शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बैठक की गई।
            आगामी पर्वों/त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही अवश्य की जाए। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने सहित उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 
             अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से संग वार्ता कर/सामंजस्य बना जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित व संचालन की कार्रवाई कराएं। शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को मा0न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन कन्विक्सन" के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर दिलाई जाए अधिकतम व अविलंब सजा। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महिलाओं व बालिकाओं की समस्या/शिकायत को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच कराते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति" अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी 'शक्ति दीदी' द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगा तथा  स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नज़र रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। उक्त सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।