Varanasi news:जमीन का बगैर मुआवजा दिए सड़क का चौड़ीकरण करने पर बनारस के व्यापारी व जनता हूई नाराज

वाराणसी

जमीन का बगैर मुआवजा दिए
सड़क का चौड़ीकरण करने पर बनारस के व्यापारीजनता हूई नाराज

वाराणसी व्यापार मंडल ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर आला अधिकारियों को सौपा पत्रक

जनता की नजर में किसकी छवि हो रही खराब


संधहा से कचहरी रोड चौड़ीकरण में व्यापारियों को जमीन का मुआवजा देने वह अति प्राचीन काली मंदिर पांडेयपुर नई बस्ती के विस्थापन के संबंध में मांगों को लेकर कई दिनों से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था आज बुधवार को वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापार मंडल की एक टीम व्यापारियों के साथ वाराणसी के आला अधिकारी से मिले व पत्रक सौपा वही वाराणसी
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा सरकार पैसा दी है सबको जमीन का मुआवजा मिलेगा व काली जी मंदिर के निस्तारण भी जन सहयोग से मिलकर किया जाएगा जिसको लेकर
शनिवार को सुरभि होटल पहड़िया में एक मीटिंग बुलाई गई है ।

व्यापारियों से वाराणसी pwd द्वारा पहले यही कहा गया था की अभी जमीन पर बने मकान का जिसका जितना जा रहा है उस हिसाब से मुवावजा दिया जा रहा है
आगे जमीन का पैसा भी मिलेगा
जिस विश्वास पर जनता अपना मकान अपने हाथों से तोड़कर पीछे हटकर मकान बनाने लगी की विकास का कार्य तेजी से हो सके
अपने हाथों अपना मकान तोड़ना व तोड़वाना जो की इतिहास में कभी नही हुआ काशी वासियो ने ऐसा कर दिखाया आखिर ऐसा क्या हो गया की पुस्तैनी जमीन व रजिस्ट्री पेपर ,पिला कार्ड होने के बाद भी जमीन का मुवावजा pwd कहने के बाद भी क्यो सभी को नही दे रही या कौन नही देना चाह रहा है ऐसा क्यों किया जा रहा है काशी की जनता व व्यापारियों के नजर में किसकी छवि खराब हो रही है या जानबूझकर किया जा रहा है ।
दुकानदारों को pwd ने जिस प्रकार मकान तोड़ने व मकान के मुवावजे के लिए रजिस्ट्री पेपर व पीला कार्ड के द्वारा स्वामित्व का निर्धारण कर मुआवजे की राशि दी गई इस आधार पर जमीन का भी मुआवजा की मांग की गई।
वही अति प्राचीन काली माता मंदिर पांडेपुर नई बस्ती ओवर ब्रिज के पास मंदिर के गर्भगृह को न हटाकर छोटे चौराहे का रूप दे दिया जाय जिससे कि आम जनमानस का भावना भी आहत न हो वह चौड़ीकरण का उद्देश्य भी पूर्ण हो सके
काली जी मंदिर के पास एक तरफ ओवर ब्रिज का आखिरी छोर दूसरी तरफ भक्तिनगर आजमगढ़ का मोड चौराहा बनने के बाद यहाँ एक्सीडेंट की संभावना नहीं रहेगी,
मुख्य रूप से मनीष गुप्ता,शेखर ,धीरज पटेल,मोहन ,संजय जायसवाल,अरविंद ,विकाश व अन्य व्यपारी गण उपस्थित रहे।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।