चंदौली
🔹 चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने वालो के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही
🔹 ऐसे अपराधियों के विरुद्ध किया जा रहा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
🔹 जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई
🔹 थाना कोतवाली चन्दौली द्वारा 05 शातिर संगठित/पेशेवर अपराधियों ( हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध) कारित करने वालो अभियुक्तो के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली रामबीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली चन्दौली द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले गिरोह के लीडर व उसके साथी के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई।
गैंग लीडर मुकेश यादव पुत्र देवेन्द्रवीर निवासी धुरीकोट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली तथा सदस्य अभियुक्त 1.कृष्णा उर्फ बचवा उर्फ दरोगा पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली 2. अभिषेक मौर्या पुत्र जसवन्त मौर्या निवासी ग्राम मंगलपुर सिलौटा थाना धीना जनपद चन्दौली 3.संतोष कुमार धांगर पुत्र स्व. बिरजू प्रसाद धांगर निवासी मउकला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र 4.किशन सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी माधवपुर थाना धीना जनपद चन्दौली का एक संगठित हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने वालो का आपराधिक गिरोह है जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया जिनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक ,भौतिक एवम् अन्य दुनियाबी लाभ हेतु हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते हैं तथा हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध से प्राप्त हुए धन से ही अपने तथा गिरोह के सदस्यों के आर्थिक भौतिक व दुनियाबी हितों की पूर्ति करते हुए जीवन निर्वहन करते हैं। इनके विरुद्ध थाना चन्दौली पर दिनांक 10 अक्टूबर को मु.अ.सं. 227/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
गैंग लीडर – मुकेश यादव पुत्र देवेन्द्रवीर निवासी धुरीकोट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
1-अ०स० 199/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जिला चन्दौली।
2-अ०स० 220/20 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जिला चन्दौली।
3- अ०स० 110/17 धारा 302 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना धानापुर जिला चन्दौली।
4- अ०स० 164/17 धारा 3(1) गैगे0एक्ट थाना धानापुर जिला चन्दौली।
5-अ०स० 11/21 धारा 3(1) गैगे0एक्ट थाना चन्दौली जिला चन्दौली।
6-अ०स० 162/20 धारा 302,34 भादवि0 थाना चन्दौली जिला चन्दौली।
7-अ0स० 228/23 धारा 399/402 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली।
8.अ.सं. 227/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. सदस्य अभियुक्त- कृष्णा उर्फ बचवा उर्फ दरोगा पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली।
1-अ0स0 97/17 धारा 406/506 भा0द0वि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली।
2-अ०स० 98/17 धारा 392/411 भा०द०वि० चाना कन्दवा जिला चन्दौली।
3-अ०स० 99/17 धारा 307 भादवि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली।
4-अ०स० 171/18 धारा 307/353/332/333 भादवि0 थाना अलीनगर जिला चन्दौली
5-अ0स० 172/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जिला चन्दौली।
6- अ0स० 70/21 धारा 307 भादवि0 थाना सकलडीहा जिला चन्दौली।
7- अ०स० 116/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना सकलडीहा जिला चन्दौली।
8-अ०स० 117/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सकलडीहा जिला चन्दौली।
9- अ0स0 98/21 धारा 395/412 भादवि0 थाना धानापुर जिला चन्दौली।
10 अ0स0 75/22 धारा 3(1) गैगे0एक्ट थाना धानापुर जिला चन्दौली।
11-अ०स० 175/21 धारा 307/411 भादवि0 थाना व जिला चन्दौली।
12-अ0सं० 159/21 धारा 394 भादवि0 थाना व जिला चन्दौली
13-अ०स० 228/23 धारा 399/402 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली।
14.अ.सं. 227/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
3. सदस्य अभियुक्त- अभिषेक मौर्या पुत्र जसवन्त मौर्या निवासी ग्राम मंगलपुर सिलौटा थाना धीना जनपद चन्दौली।
1-अ0स0 97/17 धारा 406/506 भादवि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली।
2- अ०स० 108/17 धारा 504/506 भादवि0 थाना धीना जिला चन्दौली।
3-अ0स0 109/17 धारा 504/506 भा0द0वि0 थाना धीना जिला चन्दौली।
4- अ०स० 110/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट धाना धीना जिला चन्दौली।
5-अ०स० 99/17 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली।
6-अ०स० 98/17 धारा 392/411 भादवि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली
7- अ०स० 245/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जिला चन्दौली।
8-अक्स० 228/23 धारा 399/402 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली।
9.अ.सं. 227/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
4. सदस्य अभियुक्त- . संतोष कुमार धांगर पुत्र स्व. बिरजू प्रसाद धांगर निवासी मउकला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
1-अक्स० 228/23 धारा 399/402 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली।
2.अ.सं. 227/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
5. सदस्य अभियुक्त- किशन सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी माधवपुर थाना धीना जनपद चन्दौली।
- अ0स0 98/21 धारा 395/412 भादवि0 थाना धानापुर जिला चन्दौली। 2.अ०स० 227/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जिला चन्दौली।
- अ.सं. 221/18 धारा 394/411 भादवि थाना अलीनगर जिला चन्दौली।
- अ.सं.15/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली।
- अ.सं. 258/18 धारा 324/394/411/504 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
- -अक्स० 228/23 धारा 399/402 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली।
- अ.सं. 227/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।