Varanasi news:3 बीघा अवैध प्लाटिंग पर प्रवर्तन विभाग ने चलाया बुलडोजर

वाराणसी

उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज दिनांक 11 अक्टूबर को अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
वार्ड- दशाश्वमेध
दशाश्वमेध वार्ड के अन्तर्गत ग्राम-करौता, थाना-लोहता स्थित लगभग 03 बीघा में रवि पटवा व राज बहादुर द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

अनुसचिव, देवचंद राम, जोनल अधिकारी, चन्द्रभानु व अवर अभियंता, विनोद कुमार

उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, प्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में स्वयं थानाप्रभारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।