Chandauli news:बोरी में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 10 किग्रा0 गांजा संग दो शातिर तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली

🔹 अवैध मादक पदार्थ/शराब व पशु तस्करों पर टूट रहा चन्दौली पुलिस का कहर।
🔹 अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस लगातार शिकंजा।
🔹 बोरी में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 10 किग्रा0 गांजा बरामद।
🔹 गांजा की तस्करी करने वाले बिहार प्रांत निवासी 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे।
🔹 थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस को साहजी पोखरा के पास से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के क्रम मे दिनांक 13 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अवैध गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना चन्दौली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब 02 नफर गांजा तस्कर एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गांजा सप्लाई करने के क्रम में अवैध गांजा को बिहार राज्य से चन्दौली थाना क्षेत्र में बेचने हेतु मौजूद थे। थाना प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा साहजी पोखरा पर दो नफर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 279/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।