MIRZAPUR NEWS
मिर्ज़ापुर में सभी भक्तजनों का विंध्य दर्शन शारदीय नवरात्रि मेले में स्वागत है। जनपद मिर्ज़ापुर में प्रत्येक वर्ष लगभग 40-50 लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन करते हैं । सभी भक्तजनों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें, इसलिये एक नई पहल करते हुये जिला प्रशासन द्वारा एक विन्ध्य मेला वेब ऐप तैयार करायी गई है, जिसका शुभारंभ मां. केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विन्ध्य मेला बेव एप के एक क्लिक मात्र से ही दर्शन मार्ग पर चिकित्सा, दूरभाष सहायता के लिए, पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, खान-पान के लिये होटल/ढाबों, शौचालयों एवं सी0एन0जी0/पैट्रोल पम्प, रेन बसेरा, मेडिकल कैंप आदि की लोकेशन प्राप्त कर की जा सकती है जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसानी होगो। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस उपस्थित रही।