MIRZAPUR
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने रविवार की सुबह शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन विन्ध्याचल पहुँचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहा उन्होंने पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पालिका प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों का जायजा लिया।चिकान टोला,बलुआ घाट,पक्का घाट,नयी वीआईपी,पुरानी वीआइपी,मन्दिर परिषर सहित कई स्थानों का पैदल ही स्थलीय निरीक्षण किया।रेहड़ा कार्यालय पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का भी वितरण किया।सफाई कर्मचारियों को दिये
गये ड्रेस पहन कर ही कार्य करने का निर्देश भी दिया गया।अधिकारियों को घाटो पर विशेष साफ-सफाई रखने,पेयजल,चेंजिंग रूम,शौचालय आदि को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया।मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने रखने के साथ मेला क्षेत्र में फॉगिंग,सैनिटाइजेसन और एंटी लार्वा छिड़काव करने का भी निर्देश दिया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कहा कि दूर-दराज से लोग माता के दर्शन करने विंध्याचल आते है।इसीलिए अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को ड्रेस वितरण किया गया है।घाटों पर बुनियादी सुविधाएं मजबूत करने के साथ ही मेला क्षेत्र में अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।