Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया विश्व खाद्य दिवस

वाराणसी

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया विश्व खाद्य दिवस
वाराणसी, डोमरी,रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आज विश्व खाद्य दिवस मनाया गया।

महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित रंजन ने भोजन का हमारे जीवन में उपयोगिता एवं उसमें मिलावट के बारे में संकेत किया। आज भौतिकतावादी युग में व्यक्ति इतना व्यस्त है कि उसके पास दूध लाने के लिए या अन्य कार्य के लिए समय नहीं है।
प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने खाद्य पदार्थों में मिलावट से अनेक प्रकार के रोगों के बारे में जानकारी दिया।
सभी का जीवन शैली सुबह से शाम तक तनाव में बीत रहा है आवश्यकता है कि हम सभी भोजन का सम्मान करें इसका दुरुपयोग करने से बचे और अन्य लोगों में जागरूकता भी फैलाए कि विवाह या अन्य उत्सवों पर भोजन का दुरुपयोग ना हो।

कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार दूबे व डॉ. जया तिवारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, सुरभि पांडेय ,डॉ. रचिता सिंह, प्रतिभा गुप्ता, डॉ. अभिजीत, दिव्या सिंह, श्रद्धा पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी।