चंदौली
क्षेत्राधिकारी मधुप कुमार सिंह जी की शानदार विदाई पुलिस लाईन चन्दौली में संपन्न, पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारी रहे मौजूद।
………………………………………………………………………….
चन्दौली के निवर्तमान क्षेत्राधिकार मधुप कुमार सिंह जी की विदाई पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ0 अनिल कुमार व पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में संपन्न हुई। क्षेत्राधिकारी मधुप कुमार सिंह स्थानांतरण जनपद बुलंदशहर में हुआ है।
इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति एसपी चन्दौली डॉ0अनिल कुमार कुमार , एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ पीडीडीयू,सीओ नौगढ़ , सीओ लाइन,आरआई चन्दौली, पीआरवी 112 , एलआईयू के अधिकारी, पीआरओ सहित सभी प्रकोष्ठों के पुलिस अधिकारी,आदि मौजूद रहे।
Post Views: 66