चंदौली
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के आदेशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव के निर्देशन में खाद्य संयुक्त टीम के साथ नवरात्री/दशहरा पर्व के अवसर पर जनपद-चन्दौली में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/नमूना संग्रहण किये जाने के क्रम में आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2023 तक सैयदराजा से 01 किशमिश, 01 मूंगफली दाना, 01 सिंघाड़ा आटा, 01 साबूदाना, G T रोड चन्दौली से 01 सत्तू, 01 साबूदाना, कैली रोड चन्दौली से 01 पनीर, 01 बिस्किट, 01 सत्तू, सकलडीहा रोड चन्दौली से 01 किशमिश, 01 साबूदाना, 01 घी का नमूना, इस तरह कुल 12 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया गया, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी| खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया |
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव, तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार एवं नेहा त्रिपाठी शामिल रहे
Post Views: 42