चंदौली
थाना बबुरी द्वारा एक नफर अभियुक्त नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार
17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर महोदय के गहन पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में बबुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ एवं गाँजा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान एवं तलाश वान्छित में चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम जरखोर भवतपुरा कस्बा बबुरी तिराहे से अभियुक्त विजय जायसवाल पुत्र बेचन जायसवाल निवासी ग्राम चकिया बाजार (झण्डा गली ) थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 46 वर्ष से 1 किलो 140 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ बबुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना बबुरी पर मु0अ0सं0 112/2023 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम विजय जायसवाल पुत्र बेचन जायसवाल निवासी ग्राम चकिया बाजार (झण्डा गली ) थाना चकिया जनपद चन्दौली के पंजीकृत किया गया।
Post Views: 35