दुर्घटना को दावत दे रहा हाई गेज जिम्मेदार मौन
पड़ाव/चंदौली
स्थानीय चौराहे से रामनगर जाने वाले मुख्य सड़क के डॉट पुल की सुरक्षा के लिए लगाए गए हाई गेज इस समय पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चूका है,कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार साधे है मौन कर रहे है किसी राहगीर की मौत का इंतजार
जर्ज़र होने का मुख्य कारण है इस डॉट पुल से भारी भरकर ट्रको का गुजरना ट्रको पर ओवरलोडिंग होने के वजह से डॉट पुल की सुरक्षा के लगाए गए हाई गेज ट्रको को अवागमन से रगड़ खाते-खाते एकदम से जर्ज़र अवस्था में पहुंच चूका है पर इस ध्यान देने वाला कोई नहीं है किसी बड़ी दुर्घटना का जिम्मेदार कर रहे है इंतजार
पड़ाव से रामनगर जाने के लिए एक मात्र रोड है और पड़ाव क्षेत्र में आने वाले दर्जनों गावं के लोगों का रोजाना लाखों की संख्या में इस डॉट पुल से होकर गुजरते है पुलिया सकरा होने के वजह से घंटो-घंटो लगा रहता है जाम और राहगीर इसी डॉट पुल के नीचे रहते है खड़े इससे पूर्व भी इसी हाई गेज के गिरने से राहगीर की जा चुकी है जान स्थानीय लोगों की मांग है की इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। जिससे की घटना होने से पहले टाला जा सके।