Varanasi news:बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान द्वारा सैकड़ो बच्चों के बीच आत्मसुरक्षा हेतु सभी नियमों से कराया गया अवगत

वाराणसी

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रहलादघाट में आज दिनांक 20 अक्टूबर को आर.एस. गौतम जी (डी.सी.पी., वाराणसी काशी जोन) एवं अमित कुमार पाण्डेय जी (ए.सी.पी., कोतवाली, वाराणसी) द्वारा साईबर क्राईम तथा शासन द्वारा बनाये गये महिलाओं के प्रति सुरक्षा के अन्तर्गत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान द्वारा सैकड़ो बच्चों के बीच आत्मसुरक्षा हेतु सभी नियमों से अवगत करायें एवं नारी सुरक्षा साईबर क्राईम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सम्बन्धित दूरभाष संख्या की सूची के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का कोई असुरक्षा महिलाओं के प्रति अगर होती है, साईबर क्राईम क्यों होती है इसके विषय में विशेष जानकारी दिये, महिलाआंे को विशेष रूप से सजग करते हुए उन्होंने बताया, कि यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तुुरन्त दिये गये टोल-फ्री नं0 पर अवगत कराये।
साथ ही NDRF के इन्सपेक्टर गौतम जी द्वारा भुकम्प, बाढ़ तथा आग लगने की स्थिती में बचाव के नये-नये तरीके एवं मुख्य रूप से ब्त्च् विधि का प्रयोग भी मंच पर उपकरणों द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से बच्चों के बिच दर्शाकर समझाया की कैसे आप इन विकट परिस्थितियों में अपने आप एवं अन्य किसी को भी बचा सकते हैं?
बच्चों ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय एवं उपप्रबन्धक मंजुल पाण्डेय जी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं बच्चों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से चन्दन चैधरी, दिपक मिश्रा, ज़फीर, सूरज सैनी, अशोक उपाध्याय, पवन केशरी आदि अध्यापको ने अपना सहयोग दिया।