पडाव/चंदौली
क्षेत्र के मढिया गांव स्थित पड़ाव मुगलसराय रोड के किनारे तडवा बीर बाबा का वार्षिक श्रृंगार कीर्तन पूजन अर्चन लोकगीत प्रसाद वितरण भंडारे के बाद हुआ समापन
वर्षो से तड़वाबीर बाबा मंदिर का श्रृंगार कार्तिक के महीने में किया जाता है जो लगातार तीन दिनों से मंदिर प्रांगण में कीर्तन रामायण का पाठ चलता रहता है और तीसरे दिन रात्रि में भंडारे के साथ समापन किया जाता है।
जिसमें दर्जनों गांव के भक्त पहुंचे और पूजन अर्चन कर अपने व अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
Post Views: 53