Chandauli news:श्री सर्वेश्वरी समूह ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

चंदौली

श्री सर्वेश्वरी समूह ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
चंदौली के सकलडीहा में स्थित परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की साधना स्थली आदि आश्रम हरिहरपुर-ताजपुर के “अघोरेश्वर भगवान राम राम सरोवर” पर आज दिनांक 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी तथा श्री सर्वेश्वरी समूह की शाखा प्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में एक निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर में संस्था के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 1966 मरीजों का निःशुल्क परिक्षण किया गया| मरीजों को संस्था द्वारा निशुल्क दवा दी गई| मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर 600 मरीजों को चश्मा भी प्रदान किया गया| एलोपैथिक, होमियोपथिक और एक्यूपंक्चर विधि से मरीजों की चिकित्सा की गई|
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे श्री सर्वेश्वरी समूह के मंत्री डॉ एसपी सिंह जी ने सर्वप्रथम परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु एवं पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन-आरती व नारियल बलि किया| मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक प्रभु नारायण यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| मुख्य अतिथि महोदय ने सभी चिकित्सकों व दवा वितरण में सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों को तिलक लगाकर और उन्हें कलम प्रदान कर सभी का स्वागत किया| शिविर में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले चिकित्सकों में हृदय व गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन नारायण व डॉ० वीपी सिंह, सर्जन डॉ० संजय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० एसपी सिंह, डॉ० वैभव व डॉ० कर्नल विवेक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० यूपी सिंह, डॉ० हरिशंकर सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ० सुधीर, डॉ० विवेक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० कमला मिश्रा, डॉ० पद्मा मिश्रा, डॉ० मंजू सिंह, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० आशीष, डॉ० उपेंद्र, डॉ० केके सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० बीएन राय, डॉ संजय तिवारी, डॉक्टर भावेश, डॉ० सुधांशु, डॉ० शशि, डॉ० आशुतोष एवं उनकी टीम तथा एक्यूपंक्चर विधि से विश्वरतन ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की| यूरिक एसिड, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, मलेरिया और हीमोग्लोबिन का 175 मरीजों का रक्त परीक्षण भी किया गया| यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनवरत चलता रहा, जिसका लाभ हरिहरपुर, ताजपुर सहित आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के जरूरतमंद मरीजों ने उठाया| शिविर में शिवाजी सिंह, रविन्द्र सिंह, भोला सिंह, भारतीय पोपपाल सिंह, श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव तथा श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयाग के मंत्री अरुण श्रीवास्तव और संयुक्त मंत्री मनीष सिंह का विशेष सहयोग रहा|