चंदौली
पटनवा क्रिकेट ग्राउंड रामनगर चंदौली में चल रहे जन सहायता कप में जन सहायता हॉस्पिटल ने गाजीपुर को तीन विकेट से हराया पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाजीपुर की टीम ने 10 विकेट खोकर 130 रन बनाएं दिव्यांश ने 53 गेंद पर 40 रन की पारी खेली अजीत यादव 32 गेंद पर 32 रन बनाएं जन सहायता हॉस्पिटल लक्ष्य का पीछा करने उतरी 32 ओवर में ही जीत हासिल की जन सहायता हॉस्पिटल के तरफ से करन यादव 54 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी झटके आलोक यादव ने एक विकेट लेकर 27 रनों का शानदार पारी खेली करन यादव 2 ने 3 विकेट लिए अरुन चौहान एक विकेट लेकर 10 रनों की पारी खेली करन यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने जो की 170 रन पूरे टूर्नामेंट में बनाएं करन यादव 2 ने इस टूर्नामेंट में 9 विकेट लिया और बेस्ट बॉलर का खिताब जीता इस दौरान जन सहायता हॉस्पिटल के ओनर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार बिंद, पवन मौर्य, राकेश जयसवाल , सुरेश पटेल, मिंटू सिंह, हेड कोच चिरंजीवी गुप्ता ,चीफ कोच मिथिलेश सुंदरम मौजूद रहे अंपायर मनजीत सिंह और योगेश भट्ट रहे।