वाराणसी

अघोर परिषद ट्रस्ट तथा श्री सर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव, वाराणसी के सौजन्य से बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के दिशा-निर्देशन में राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी, 2026 को वाराणसी के केन्द्रीय कारागार में 98 बंदियों को पावर वाला चश्मा निःशुल्क वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अघोर परिषद ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह ने 7 दिसंबर 2025 को एक एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। शिविर मे नेत्र रोग के मरीजोंका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरांत निर्धारित पावर वाला चश्मा आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।
शिविर में दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कुल 480 बंदियों का निःशुल्क परीक्षण किया था। मरीजों को संस्था की ओर से निःशुल्क दवा दी गई थी। इस शिविर मे नेत्र रोग के मरीजोंका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरांत निर्धारित पावर वाला चश्मा आज इस अवसर पर प्रदान किया गया। संस्था कि ओर से इस चश्मा वितरण कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव ठाठ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयाग के संयुक्त मंत्री मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विश्ववंद्य संत परमपूज्य अघोरेश्वर बाबा भगवान राम जी द्वारा स्थापित संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह तथा बाबा भगवान राम ट्रस्ट व अघोर परिषद् ट्रस्ट की ओर से कुष्ठीजनों, पीड़ितों-उपेक्षितों और जरुरतमंदों की सेवा तथा समाज में आदर्श जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा हेतु अनेक लोककल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर संचालित होता रहता है। इसी क्रम में बंदियों के भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए या कार्यक्रम आयोजित किया गया।





