चंदौली
डी. एस. मिश्रा जी (यू. पी.आई. सी. डी. सी)अध्यक्ष के तत्वाधान में सुरेश पटेल जी द्वारा बच्चों को सम्मानित किया सहभागिता राकेश जैसवाल मिंटू सिंह जी (पीसीए चंदौली ने किया फाइनल पे कब्जा आर्यन हुए मैन ऑफ़ द मैच) पटनवा क्रिकेट ग्राउंड पे चल रहे अंडर – 12 जन सहायता हॉस्पिटल क्रिकेट कप का कल फाइनल मैच बी एच यु बनाम पीसीए के बीच खेला गया टॉस जीतकर पीसीए चंदौली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बी एच यू की टीम ने 30 ओवर में कुल 168 रन का टारगेट दिया जवाब में उतरी पीसीए चंदौली की टीम ने इस लक्ष्य को 27. 4 ओवर में तय कर लिया मैन ऑफ द मैच बने आर्यन ने 40 रन बनाए एवं दो विकेट भी अपने टीम को दिलाया, अजीत यादव ने आर्यन का बखूबी साथ देते हुए महत्वपूर्ण 22 रन बनाए ,युसूफ 9 रन, लकी 16 रन, अंश 8 रन बनाएं, समर ने अपनी टीम को 2 विकेट दिलाये , इस दौरान मैच के मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को जीत की खूब सारी बधाई दी उक्त अवसर पर हेड कोच चिरंजीव गुप्ता मिथिलेश सुंदरम क्रिकेट खेल का खूब सारी प्रशंसा की एवं खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया